छत्तीसगढ़ में पुलिस जवानों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

रायपुर, 17 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पुलिस जवानों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें भी अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह एक दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। इसके लिए पुलिस महानिदेशक ने आदेश भी जारी कर दी है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-17 19:36 GMT

रायपुर, 17 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पुलिस जवानों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें भी अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह एक दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। इसके लिए पुलिस महानिदेशक ने आदेश भी जारी कर दी है।

साप्ताहिक अवकाश का आदेश पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अवकाश के दौरान पुलिसकर्मी का कामकाज उसका सहकर्मी देखेंगे।

इस आदेश के सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है कि यह साप्ताहिक अवकाश विभिन्न यूनिट में तैनात आरक्षकों से लेकर निरीक्षक स्तर तक के पुलिस जवानों को मिलेंगे।

ज्ञात हो कि पिछली कांग्रेस सरकार ने 2019 में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का ऐलान किया था, आदेश भी जारी हुए थे। मगर, उस पर अमल नहीं हो पाया था। भाजपा की सरकार बनने के बाद उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस जवानों को अवकाश दिए जाने की बात कही थी। अब उसी आश्वासन के आधार पर आदेश जारी हुआ है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News