राम मंदिर का आमंत्रण ठुकराने वालों का अता-पता नहीं लगेगा : मोहन यादव
उज्जैन, 14 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलाल की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस आयोजन को लेकर आमंत्रण भी भेजे गए हैं, मगर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें ठुकरा दिया है। इस पर तंज कसते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है जिन लोगों ने आमंत्रण ठुकराया है, वह अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें, नहीं तो ऐसी आंधी चलेगी कि उनका अता-पता भी नहीं लगेगा।
उज्जैन, 14 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलाल की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस आयोजन को लेकर आमंत्रण भी भेजे गए हैं, मगर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें ठुकरा दिया है। इस पर तंज कसते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है जिन लोगों ने आमंत्रण ठुकराया है, वह अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें, नहीं तो ऐसी आंधी चलेगी कि उनका अता-पता भी नहीं लगेगा।
मुख्यमंत्री यादव ने उज्जैन में आयोजित आगर रोड स्थित इंदिरा नगर के समीप रेलवे की जमीन पर बहु-विषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। शहर के विकास में एक और नया आयाम जुड गया है, जो शहरवासियों के लिए अनुपम भेंट होगी।
कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि जिन लोगों ने आमंत्रण को ठुकराया है, वह दोबारा विचार करेंगे। हमारी बहुसंख्यक लोगों की भावनाओं का सम्मान करेंगे। ऐसा नहीं करेंगे तो ऐसी आंधी चलेगी कि उनके अते-पते नहीं चलेंगे। मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि भगवान राम के प्रति ऐसा भाव लाते हैं तो यह बहुत दुर्भाग्य की बात है।"
मुख्यमंत्री यादव ने बगैर किसी राजनीतिक दल का जिक्र किए कहा कि जब चुनाव आएंगे तो चाहे कुछ कर लेना, मगर आज तो यह भाव मत लाओ कि भगवान राम के इस क्षण को निहारने से वंचित रह जाओ।
--आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|