अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण से मुस्लिम भी खुश : जफर इस्लाम
रांची, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण से मुस्लिम समुदाय के लोग भी खुश हैं। इसकी वजह यह है कि इस समुदाय के लोग भी चाहते थे कि विवाद का शांतिपूर्ण हल निकले। कई मुस्लिम और दूसरे धर्मों के लोग भी 22 तारीख को अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
रांची, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण से मुस्लिम समुदाय के लोग भी खुश हैं। इसकी वजह यह है कि इस समुदाय के लोग भी चाहते थे कि विवाद का शांतिपूर्ण हल निकले। कई मुस्लिम और दूसरे धर्मों के लोग भी 22 तारीख को अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
शनिवार को रांची पहुंचे जफर इस्लाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा के अखिलेश यादव और विपक्ष के कई नेता अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का न्योता ठुकराकर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। अगर इनकी रामलला में आस्था होती तो इस तरह की राजनीति नहीं करते। इन्हें लगता है कि ऐसा करके वे मुस्लिम समाज का वोट ले लेंगे। सभी लोग जानते हैं कि मुस्लिमों को राम मंदिर के निर्माण से कोई आपत्ति नहीं है। इकबाल अंसारी जैसे लोग भी न्योता पाकर अयोध्या जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हिंदू समाज के लिए आस्था का विषय है। जिनकी भी हिंदू धर्म में आस्था है, उन्हें वहां जाना चाहिए।
जफर इस्लाम ने शंकराचार्यों द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण ठुकराने पर कहा कि वे इस मामले में कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि मेरी हैसियत नहीं कि किसी धर्मगुरु के बारे में कोई टिप्पणी करूं।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|