तेज हमला करने में सक्षम 'आईएनएस काबरा' पहुंचा श्रीलंका

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय नौसेना का समुद्री जहाज 'आईएनएस काबरा' श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचा है। भारतीय नौसेना का यह समुद्री युद्धपोत फास्ट स्पीड के साथ-साथ तेज हमला करने में भी सक्षम है। श्रीलंका पहुंचे भारतीय नौसेना के इस जहाज का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग व सौहार्द बढ़ाना है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-09 09:08 GMT

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय नौसेना का समुद्री जहाज 'आईएनएस काबरा' श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचा है। भारतीय नौसेना का यह समुद्री युद्धपोत फास्ट स्पीड के साथ-साथ तेज हमला करने में भी सक्षम है। श्रीलंका पहुंचे भारतीय नौसेना के इस जहाज का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग व सौहार्द बढ़ाना है।

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बताया कि नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस काबरा 8 जनवरी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचा। यह जहाज श्रीलंकाई सेनाओं के लिए कई उपकरण लेकर वहां पहुंचा है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक कोलंबो पहुंचने पर श्रीलंका की नौसेना द्वारा भारतीय युद्धपोत का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

आईएनएस काबरा के कमांडिंग ऑफिसर ने कोलंबो में पोर्ट कॉल के दौरान पश्चिमी नौसेना क्षेत्र के कमांडर, रियर एडमिरल टीएसके परेरा से औपचारिक भेंट की। श्रीलंका में प्रस्तुतिकरण के एक समारोह में आईएनएस काबरा में मौजूद भारतीय नौसेनिकों द्वारा श्रीलंका की नौसेना एवं वायु सेना के लिए आवश्यक पुर्जे और आवश्यक उपकरण सौंपे गए।

आईएनएस काबरा की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सागर परिकल्पना के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए दोनों नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग व सौहार्द को और सशक्त बनाती है। 'आईएनएस काबरा' से पहले भारतीय नौसेना के 'आईएनएस दिल्ली' ने कोलंबो की यात्रा की थी।

'आईएनएस दिल्ली' का यह बंदरगाह शहर कोलंबो का दो दिवसीय दौरा था। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जहाज के बंदरगाह में रहने के दौरान, जहाज के चालक दल और श्रीलंका नौसेना (एसएलएन) के कर्मियों के बीच पारस्परिक हित के विभिन्न विषयों पर कर्मियों के क्रॉस प्रशिक्षण सहित कई बातचीत हुई।

--आईएएनएस

जीसीबी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News