राजनीति: महाराष्ट्र चुनाव परिणामों की ताजा स्थिति महायुति और एमवीए के बीच कड़ी टक्कर, भाजपा और शिवसेना को बढ़त

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार, महायुति ने बढ़त बनाई हुई है तो एमवीए भी महायुति के करीब नजर आ रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-23 03:50 GMT

मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार, महायुति ने बढ़त बनाई हुई है तो एमवीए भी महायुति के करीब नजर आ रही है।

महायुति के प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई है। रुझानों के अनुसार, भाजपा ने 19 सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि शिवसेना और एनसीपी ने तीन-तीन सीटों पर बढ़त बनाई है। इसके अलावा, महाविकास आघाड़ी में शामिल दल कांग्रेस और एससीपी 8 सीटों पर और शिवसेना उद्धव गुट ने पांच सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। हालांकि, कुल मिलाकर महायुति के साथ उनकी टक्कर काफी कड़ी बनी हुई है।

चर्चित नेताओं की बात करें तो बारामती से युगेंद्र पवार, बांद्रा ईस्ट से जीशान सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। इन रुझानों के अनुसार महायुति के लिए राहत की खबरें आ रही हैं। दिंडोशी से संजय निरुपम फिलहाल पीछे चल रहे हैं, जबकि सुनील प्रभु यूबीटी ने उनकी तुलना में ज्यादा वोट प्राप्त किए हैं। भाजपा के प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस अपने क्षेत्र में आगे चल रहे हैं। इसके अलावा, भाजपा के अन्य उम्मीदवार गिरीश महाजन भी बढ़त बनाए हुए हैं।

इस बार के चुनाव में महाअघाड़ी और महायुति के बीच मुकाबला है। सत्ताधारी पार्टी महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल है, वहीं महाअघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं। महाअघाड़ी और महायुति, दोनों की तरफ से ही जीत के दावे किए जा रहे हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 नवंबर को समाप्त हो चुकी है। महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 का है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News