राजनीति: मतगणना से पहले महायुति उम्मीदवार शाइना एनसी ने लिया बप्पा का आशीर्वाद

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शनिवार को मतगणना से पहले मुंबादेवी से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर बप्पा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-23 03:23 GMT

मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शनिवार को मतगणना से पहले मुंबादेवी से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर बप्पा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर उन्होंने आईएएनएस से बातचीत कर अपनी जीत का दावा किया। साथ ही मुंबादेवी विधानसभा पर पिछले 15 सालों में कोई विकास न होने की बात भी कही।

उन्होंने कहा, “मुझे अपनी विधानसभा के लोगों वर बहुत ही भरोसा है। मां मुंबा देवी का साथ रहा है। हम पर गणपति बप्पा का भी आशीर्वाद रहा है। मुंबा देवी में पिछले 15 सालों में कोई काम नहीं हुआ है। लोग परिवर्तन चाहते हैं। मेरी विधानसभा में कोई स्कूल नहीं, कॉलेज नहीं, एक अस्पताल नहीं बेसिक हाउसिंग नहीं क्लस्टर रिडेवलपमेंट भी नहीं हुआ है।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरी विधानसभा को विकसित करने लिए एक ब्लू प्रिंट की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री शिंदे की लाड़ली बहन योजना का इतना फायदा रहा है कि महिलाएं भी महायुति की सरकार चाहती हैं। मुझ पर मां मुंबा देवी का और गणपति बप्पा का आशीर्वाद है। साथ ही मेरे विधानसभा के लोगों का भी साथ है। हम सब विकसित महाराष्ट्र चाहते हैं। लेकिन मुंबा देवी इलाका इतना पिछड़ा है कि हमें वहां बहुत काम करने की आवश्यकता है। हम लोगों का विकास करेंगे।”

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव 20 नवंबर को समाप्त हो चुका है। महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 जबकि झारखंड में बहुमत का आंकड़ा 41 का है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News