भारत ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर मालदीव के राजदूत को तलब किया

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इस मामले में मालदीव के उच्चायुक्त इब्राहिम शाहीब को तलब किया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-08 11:06 GMT

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इस मामले में मालदीव के उच्चायुक्त इब्राहिम शाहीब को तलब किया।

शाहीब सोमवार सुबह दिल्ली के साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय के दफ्तर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, भारत ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तीन मंत्रियों को मालदीव सरकार ने बर्खास्त कर दिया है।

माले में भारतीय उच्चायोग ने रविवार को मालदीव सरकार के सामने यह मुद्दा उठाया था।

गौरतलब है कि यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू एक सप्ताह की चीन यात्रा पर रवाना हुए हैं।

भारत द्वारा कड़ी आपत्ति जताने के बाद मालदीव सरकार ने बयान जारी कर सफाई दी है। मालदीव सरकार के मुताबिक इस मामले में मंत्रियों द्वारा दिए गए बयान निजी हैं। मालदीव सरकार का कहना है कि इस मामले से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब मालदीव के तीन उपमंत्रियों ने लक्षद्वीप दौरे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत लक्षद्वीप को मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहा है।

मालदीव के प्रमुख विपक्षी नेताओं ने भी इस मामले पर अपनी ही सरकार की आलोचना की है।

मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों की पूरे देश में निंदा की जा रही है।

भारतीय फिल्मी सितारे, खिलाड़ी और मशहूर हस्तियां सोशल मीडिया पर लोगों से मालदीव जाने की बजाय भारतीय पर्यटन स्थलों पर जाने की अपील कर रहे हैं। कई भारतीय पर्यटकों ने मालदीव की यात्रा रद्द करने की जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी है।

--आईएएनएस

एकेजे

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News