इंदौर में प्रभात फेरी में युवक की चाकू मारकर हत्या

इंदौर, 4 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में रणजीत हनुमान मंदिर से निकाली जा रही प्रभात फेरी में चाकू बाजी की घटना हुई। इसमें कुछ युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट की और चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-04 10:11 GMT

इंदौर, 4 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में रणजीत हनुमान मंदिर से निकाली जा रही प्रभात फेरी में चाकू बाजी की घटना हुई। इसमें कुछ युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट की और चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार रणजीत हनुमान से प्रभात फेरी निकाली जा रही थी, जो महू नाका स्थित अन्नपूर्णा मंदिर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान भीड़ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और धक्का मुक्की की स्थिति बन गई।

इसी दौरान प्रभात फेरी में शामिल शुभम रघुवंशी का कुछ युवकों से विवाद हो गया, विवाद की वजह पैर लगना था। विवाद इतना बढ़ गया कि इन युवकों ने उसके गले में चाकू मार दिया। गंभीर हालत में शुभम को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। शिवम के दोस्त दिव्यांश के अनुसार प्रभात फेरी के दौरान कुछ विवाद हुआ था। बाद में यह लोग आए और इन्होंने चाकू मार दिया।

एडीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया है कि प्रभात फेरी के दौरान युवक को चाकू मारा गया, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News