देहरादून में कड़ाके की ठंड जारी, प्रशासन ने जरूरतमंदों की मदद के लिए शुरू की मुहिम

देहरादून, 4 जनवरी (आईएएनएस)। प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। वहीं, प्रदेश में एक वर्ग ऐसा भी है, जिसके पास पर्याप्त खाना और गर्म कपड़े तक नहीं हैं। इनकी मदद के लिए देहरादून जिला प्रशासन ने एक मुहिम शुरू की है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-04 09:28 GMT

देहरादून, 4 जनवरी (आईएएनएस)। प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। वहीं, प्रदेश में एक वर्ग ऐसा भी है, जिसके पास पर्याप्त खाना और गर्म कपड़े तक नहीं हैं। इनकी मदद के लिए देहरादून जिला प्रशासन ने एक मुहिम शुरू की है।

दरअसल, जो गरीब और मजबूर सर्दी में ठिठुर रहे हैं, उन्हें आप अपने पुराने गर्म कपड़े दे सकते हैं। देहरादून जिला प्रशासन ने वाहनों के साथ कई जगहों पर सेंटर बनाए हैं। आप टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क करके कपड़े दान कर सकते हैं।

आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके कपड़े दान करने के बारे में जानकारी ले सकते हैं। आप खुद कपड़े दान करना चाहते हैं तो देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बस या देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस, सात्विक टावर, कौलागढ़ रोड में कपड़े दे सकते हैं।

देहरादून डीएम सोनिका सिंह ने कहा कि दान में मिले कपड़ों को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। दान करने के लिए मोबाइल नंबर 8001802525 पर संपर्क कर अपना पता बता सकते हैं। पिछले साल भी इस मुहिम को चलाया गया था, जिसके कारण 10 हजार से भी अधिक कपड़े जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए थे।

--आईएएनएस

स्मिता/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News