सब-जूनियर महिला हॉकी लीग: शीर्ष टीमों ने दूसरे दिन बड़ी जीत हासिल की

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस) साई शक्ति टीम, प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी और ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई-परफॉर्मेंस सेंटर ने मंगलवार को यहां दूसरे खेलो इंडिया सब जूनियर महिला हॉकी लीग - चरण 2 के दूसरे दिन अपने-अपने मैच जीते।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-03 09:57 GMT

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस) साई शक्ति टीम, प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी और ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई-परफॉर्मेंस सेंटर ने मंगलवार को यहां दूसरे खेलो इंडिया सब जूनियर महिला हॉकी लीग - चरण 2 के दूसरे दिन अपने-अपने मैच जीते।

दिन के पहले मैच में साई शक्ति टीम ने भाई बहलो हॉकी अकादमी, भगता को 18-0 से हराया। बिनती मिंज (40', 44', 56', 60') ने चार गोल किए, रवीना (2', 23', 55'), पूर्णिमा यादव (5', 26', 47'), तमन्ना (10', 22) ', 45') और भाव्या (12', 32', 48') ने हैट्रिक बनाई, जबकि नवरूप कौर (29') और संजना रायकवार (57') ने एक-एक गोल किया।

दिन के दूसरे मैच में प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी ने जय भारत हॉकी अकादमी को 7-0 से हराया। रितिका (20', 33') ने दो गोल किए जबकि हर्षिता (12'), आरती (37'), वंशिका (39'), ज्योति (48') और प्रिया (57') ने प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी के लिए एक-एक फील्ड गोल किया।

दिन के तीसरे मैच में ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई-परफॉर्मेंस सेंटर ने अनंतपुर स्पोर्ट्स अकादमी को 6-0 से हराया। सानिया सैयद (26', 27') और प्रज्ञा पटेल (28', 44') ने ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई-परफॉर्मेंस सेंटर के लिए दो-दो गोल किये, जबकि कप्तान डोली भोई (3') और शीतल यादव (18') ने एक-एक गोल किया।

--आईएएनएस

आरआर

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News