अपराध: मीरापुर उपचुनाव पुलिस पर पथराव करने को लेकर 28 नामजद और करीब 120 अज्ञात पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव संपन्न हो गए। मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव हुआ था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए 28 नामजद और करीब 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-21 18:46 GMT

मुजफ्फरनगर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव संपन्न हो गए। मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव हुआ था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए 28 नामजद और करीब 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए पथराव में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। अब इस मामले में एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेश पर पुलिस ने 28 नामजद और करीब 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा समेत करीब 15 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मतदान वाले दिन मीरापुर के ककरौली गांव में समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम पार्टी के समर्थकों में झड़प हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। ककरौली थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा और पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान ककरौली थानाध्यक्ष राजीव शर्मा का भीड़ को शांत कराने उद्देश्य से पिस्टल दिखाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस भी इस वीडियो को 'एक्स' पोस्ट करते हुए प्रशासन पर मतदाताओं को पिस्टल दिखाकर डरा और धमकाकर वोट देने से रोकने का आरोप लगाया। वहीं, स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक नहीं जाने दिया, जिसके कारण विवाद हुआ। इसके बाद पुलिस पर पथराव किया गया।

रविशंकर मिश्रा ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही थी, तभी मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान ककरौली बस अड्डे पर दो गुटों में अपने पक्ष में वोट कराने को लेकर झगड़ा किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। अधिक संख्या में पुलिस बल पहुंची और भीड़ को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन लोगों ने पथराव और रोड पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को वहां से खदेड़ दिया और कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में 28 नामजद और 100 से 120 अज्ञात के विरुद्ध में भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत प्रावधानों में धारा 109, 115, 121, 125, 131, 132, 190, 191, 223, 351 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News