राजनीति: झारखंड, महाराष्ट्र में हम सरकार बना रहे हैं संतोष सुमन
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न हो चुका है। बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है।
पटना, 22 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न हो चुका है। बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है।
चुनाव संपन्न होने के बाद 23 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। एग्जिट पोल के अनुमानों में झारखंड में एनडीए की सरकार बनने की बात कही गई है। महाराष्ट्र में भी एक बार फिर 'महायुति' की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है।
एग्जिट पोल के अनुमानों पर संतोष सुमन ने आईएएनएस से कहा कि पूरे देश में एनडीए की लहर है। जो एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है उससे ज्यादा संख्या में सीट हम लेकर आएंगे। दोनों जगह पर हमारी सरकार बन रही है।
विपक्ष इस एग्जिट पोल पर सवाल उठा रहा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा है कि 23 तारीख को पता चल जाएगा।
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान हुए हैं। 13 नवंबर को पहले चरण के लिए 43 सीटों पर मतदान हुआ था। 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान हुआ। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई है।
इस बीच, झारखंड के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परिवार संग फुर्सत के बल बिताए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "चुनाव प्रचार समापन के बाद फुर्सत के कुछ क्षण।" मुख्यमंत्री ने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं जिनमें उनका पालतू डॉग नजर आ रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|