मानवीय रुचि: हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम राजेंद्र राणा

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राणा ने बुधवार को आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश की सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी बनकर काम कर रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-04 18:02 GMT

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 4 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राणा ने बुधवार को आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश की सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी बनकर काम कर रही है।

राणा ने हमीरपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। जनता के बीच गारंटी पूरी करने का झूठ और भ्रम फैलाया जा रहा है। ओल्ड पेंशन के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। कितने लोगों को यह मिली है, इसकी जानकारी जनता को सरकार क्यों नहीं देती हैं? महिलाओं को 1,500 रुपये देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सरकार चल रही है। नियमों को ताक पर रखकर तमाम काम हो रहे हैं। अधिकारियों की नियुक्ति में और उनके प्रमोशन में भेदभाव किया जा रहा है। सरकार में दिल खोलकर कैबिनेट रैंक बांटने का काम हुआ है।

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अपने दो साल का जश्न नहीं बल्कि जनता को धोखा देकर उन्हें प्रताड़ित करने के लिए अफसोस करना चाहिए। प्रदेश को हजारों करोड़ के कर्ज में डुबो दिया गया है और सुक्खू सरकार जश्न मनाने में जुटी हुई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संरक्षण में अवैध खनन को बढ़ावा मिला है, यही वजह है कि उनके विधानसभा क्षेत्र से एक व्यक्ति को ईडी ने अवैध खनन को लेकर गिरफ्तार किया है। जब सब जगह पर क्रशर बंद थे तो केवल अपने एक चहते को क्यों क्रशर चलाने दिया गया। एक क्रशर की परमिशन पर तीन क्रशर चलकर करोड़ों रुपये का अवैध खनन किया गया। मुख्यमंत्री का ऐसे लोगों से क्या संबंध है, इसका खुलासा वह जनता में क्यों नहीं करते हैं?

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News