राजनीति: दाना तूफान के दौरान मिस मैनेजमेंट का विपक्ष का आरोप गलत, सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी अशोक मोहंती
ओडिशा में चल रहे विधानसभा सत्र में विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर दाना चक्रवात के दौरान कुप्रबंधन का आरोप लगाया। भाजपा नेता अशोक मोहंती ने इसे खारिज करते हुए राज्य सरकार द्वारा किए गए काम गिनवाए।
भुवनेश्वर, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा में चल रहे विधानसभा सत्र में विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर दाना चक्रवात के दौरान कुप्रबंधन का आरोप लगाया। भाजपा नेता अशोक मोहंती ने इसे खारिज करते हुए राज्य सरकार द्वारा किए गए काम गिनवाए।
अशोक मोहंती ने कहा कि कुल छह हजार लोगों को तूफान ग्रस्त इलाके से निकाला गया। साथ-साथ दो हजार गर्भवती महिलाओं को भी निकाला गया। सारे गौ पालक और पशुओं को निकाला गया। सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी इलाके में न फंसे। जो कहते हैं कि चक्रवात का प्रबंधन नहीं किया गया, वे गलत कहते हैं।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "ओडिशा के इतिहास में किसी चक्रवात का सबसे अच्छा मैनेजमेंट इस सरकार ने दाना चक्रवात के समय किया। इससे पहले फैनी या कई अन्य तूफान आए। देश के सारे मंत्री, प्रधानमंत्री और सारे राज्यों के मंत्रियों दाना चक्रवात से हानि को कम से कम करने के लिए संसद भवन में बैठक की।"
उन्होंने कहा, "मंत्रियों ने स्ट्रांग रूम से बैठकर तूफान आने और इसके चले जाने के बाद सारी निगरानी की। जिन 13 जिलों में दाना तूफान आया,वहां हर एक जिले के लिए एक मंत्री यानी कुल 13 मंत्रियों की नियुक्ति की गई। खुद मुख्यमंत्री बैठकर लोगों की स्थिति की पूरी जानकारी लेते थे। दाना चक्रवात से मुकाबला करने के लिए सारे विधायक काम पर लगाए गए थे। कुल छह हजार लोगों को तूफान ग्रस्त इलाके से निकाला गया।"
उन्होंने कहा, "इसके साथ दो हजार गर्भवती महिलाओं को भी निकाला गया। सारे गौ पालक और पशुओं को निकाला गया। सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी इलाके में न फंसे। सरकार ने नुकसान को कम करने और लोगों को कम से कम नुकसान हो, इसके लिए पूरी कोशिश की। किसी को भी बड़ा नुकसान नहीं होने दिया गया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|