राष्ट्रीय: आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर मनोज तिवारी बोले, 'जो अपराध करेगा, उसे सजा मिलेगी'
दिल्ली पुलिस ने जबरन वसूली केस में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया है। बाल्यान की गिरफ्तारी पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने जबरन वसूली केस में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया है। बाल्यान की गिरफ्तारी पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत में नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर कहा, "मेरा मानना है कि जो अपराध करेगा, उसको सजा मिलनी चाहिए और अमित शाह के गृहमंत्री रहते अपराध करने वालों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी पुश्तें याद रखेंगी।"
मनोज तिवारी ने कहा, "मुझे आश्चर्य इस बात का है कि अरविंद केजरीवाल अपराध के लिए बयान देते हैं। वह 10 साल के बाद अचानक जागते हैं और उनका खुद का विधायक अपराधी है, वह स्वयं भी अपराधी हैं। जिसका नेता और विधायक अपराधी हो, उस राज्य में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ेगा, आप खुद ही इसकी कल्पना कर सकते हैं।"
उन्होंने अरविंद केजरीवाल को साजिशों का किंग बताते हुए कहा, "यह सब अरविंद केजरीवाल की साजिशें हैं, वो साजिशों के किंग है। उनका साजिश के मामले में कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है। इसलिए वह जो पानी फिकवा रहे हैं, उन्होंने किसी आदमी के साथ सेटिंग की होगी। गंभीर बात यह है कि इस समय जिस प्रकार से वह लोगों की सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं, उसके लिए वह खुद पर गोली भी चलवा सकते हैं।"
बता दें कि नरेश बाल्यान उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। 2023 के कथित जबरन वसूली मामले में उनसे पूछताछ की जा रही थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|