समाज: 10 वर्षीय कृष अरोड़ा असाधारण प्रतिभा के हैं धनी, 162 आईक्यू स्कोर के साथ आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी है तेज दिमाग
प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। कुछ बच्चे अपनी असाधारण प्रतिभा से बड़े-बड़ों को चकित कर देते हैं। ऐसे ही एक असाधारण प्रतिभा के धनी हैं इंडियन-ब्रिटिश कृष अरोड़ा। मात्र 10 साल की आयु के इस बच्चे ने 162 आईक्यू स्कोर हासिल कर सभी को चौंका दिया है। तेज आईक्यू के मामले में अभी तक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग का उदाहरण दिया जाता था। लेकिन कृष अरोड़ा ने उन दोनों को भी पीछे छोड़ दिया है।
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। कुछ बच्चे अपनी असाधारण प्रतिभा से बड़े-बड़ों को चकित कर देते हैं। ऐसे ही एक असाधारण प्रतिभा के धनी हैं इंडियन-ब्रिटिश कृष अरोड़ा। मात्र 10 साल की आयु के इस बच्चे ने 162 आईक्यू स्कोर हासिल कर सभी को चौंका दिया है। तेज आईक्यू के मामले में अभी तक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग का उदाहरण दिया जाता था। लेकिन कृष अरोड़ा ने उन दोनों को भी पीछे छोड़ दिया है।
मात्र 10 साल की आयु में ही कृष अरोड़ा का दिमाग दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों से भी तेज चलता है। छोटी सी आयु में ही कृष अरोड़ा मैथ, चेस और पियानो में महारत हासिल कर चुके हैं। वह वेस्ट लंदन के हाउंस्लो में रहते हैं। कृष का सपना मेंसा में शामिल होना और मैथ्स में करियर बनाना है। इंग्लैंड की मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, कृष अरोड़ा का आईक्यू स्कोर उन्हें दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोगों में टॉप 1 प्रतिशत में रखता है।
ब्रिटेन की मीडिया आउटलेट मेट्रो के अनुसार, कृष के माता-पिता मौली और निशाल इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि कृष सिर्फ मैथ और चेस पर ही नहीं, बल्कि लगभग हर विषय और एक्टिविटी में बहुत आगे हैं। कृष ने सिर्फ चार साल की आयु में बिना किसी कठिनाई के पढ़ना शुरू कर दिया था। इसके अलावा वह मैथ्स की जटिल गणनाओं को आसानी से हल कर दिया करता था। भाषा पर पकड़ के मामले में भी वह अपनी हमउम्र के बच्चों से बहुत आगे था।
कृष अरोड़ा की पढ़ाई के अलावा चेस में भी गहरी रुचि है। मात्र चार माह के अभ्यास के बाद ही कृष ने अपने कोच को ही हरा दिया था। अपनी आयु के बच्चों को तो पलक झपकते ही मात दे देते हैं। खेल के अलावा कृष को संगीत भी पसंद है। वह पियानो बजाने में माहिर हैंं। सिर्फ 1.5 साल में ही उन्हें ग्रेड 8 का सर्टिफिकेट मिल चुका है। पियानोवादक के तौर पर कृष को कई पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्हें ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक के ‘हॉल ऑफ फेम’ में भी शामिल किया गया है। उनकी असाधारण प्रतिभा को देखते हुए उन्हें मेंसा में शामिल किया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|