धर्म: भारत के अंदर धार्मिक समझ पैदा हो रही  नायब काजी सैय्यद अजगर अली

राजस्थान के अजमेर शरीफ को लेकर विवाद तेज हो गया है। अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर मंदिर बताने वाली अर्जी को सिविल कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है, अब इस पर 20 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। इसको लेकर नायब काजी सैय्यद अजगर अली ने गुरुवार को आईएएनएस से बात की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-28 11:39 GMT

जयपुर, 28 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के अजमेर शरीफ को लेकर विवाद तेज हो गया है। अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर मंदिर बताने वाली अर्जी को सिविल कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है, अब इस पर 20 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। इसको लेकर नायब काजी सैय्यद अजगर अली ने गुरुवार को आईएएनएस से बात की।

सैय्यद अजगर अली नायब काजी ने आईएएनएस से कहा कि हमने बुधवार को देखा कि निचली अदालत ने अजमेर शरीफ दरगाह के सर्वे का आदेश दिया है। सर्वे होना कोई बुरी बात नहीं है, इसको कराया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत के अंदर अभी धार्मिक समझ पैदा हो रही है, जो अच्छी बात है। लेकिन, मुझे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख का एक बयान याद आता है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग तलाश करना सही नहीं है।

काजी ने आगे कहा कि अगर हम भारत को विश्वगुरु बनाना चाहते हैं, उसमें भारत के प्रत्येक समूह और व्यक्ति का योगदान रहेगा। लेकिन, अगर हम इसी तरह लड़ते रहे और परिस्थिति बदलती रही तो एक दूसरे के ऊपर से विश्वास खत्म हो जाएगा। मेरा मानना है कि इस तरह के मामलों में जहां लोग आरोप लगाते हैं या याचिका दायर कर रहे हैं, उन मामलों में सुप्रीम कोर्ट को पहले संज्ञान लेना चाहिए।

बता दें कि अभी उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद विवाद का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह का मामला कोर्ट पहुंच गया। इसमें हिंदू पक्ष की तरफ से लगाई गई अर्जी में दरगाह को महादेव का मंदिर बताया गया। कोर्ट ने अर्जी को स्वीकार करते हुए सभी पक्षों को नोटिस जारी कर दिया है और जवाब मांगा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी। अजमेर शरीफ दरगाह मामले के प्रकाश में आने के बाद अब इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News