राष्ट्रीय: 'जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा' स्वामी राजेश्वरानंद

स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा की और कहा कि अब समय आ चुका है कि हिंदुओं की हितों पर बात की जाए। अब तक हम अन्य धर्मों पर कई बार बात कर चुके हैं। लेकिन, अब "सत्ता में वही रहेगा, जो हिंदू हित की बात करेगा"।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-28 13:06 GMT

श्रीनगर, 28 नवंबर (आईएएनएस)। स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा की और कहा कि अब समय आ चुका है कि हिंदुओं की हितों पर बात की जाए। अब तक हम अन्य धर्मों पर कई बार बात कर चुके हैं। लेकिन, अब "सत्ता में वही रहेगा, जो हिंदू हित की बात करेगा"।

स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं, उन्हें विस्तार से बताने की जरूरत नहीं है। बांग्लादेश में सरकार का तख्तापलट हो गया था। शेख हसीना की बात करें तो उन्होंने दुनिया में 152 मुस्लिम बहुल देश होने के बावजूद सबसे पहले भारत आने का फैसला किया था। भारत आने के उनके निर्णय का सम्मान और आतिथ्य के साथ स्वागत किया गया।”

उन्होंने आगे कहा, “बांग्लादेश में हमारे इस्कॉन के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कदम बांग्लादेश सरकार की निरंकुश शैली दर्शाता है। यही नहीं, उन्हें जमानत देने से भी साफ इनकार कर दिया गया।”

स्वामी राजेश्वरानंद ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कुंभकर्ण जैसी नींद से जगाना होगा और इसके लिए हमें व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करना होगा, जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। इस्लाम या अन्य धर्म की बहुत बातें हो चुकीं।”

उन्होंने कहा कि अब बात हिंदू और हिंदुओं की होगी। हिंदुस्तान में रहकर हमें राम मंदिर भीख में मांगनी पड़ रही है। आखिर यह हम कैसी स्थिति को जन्म दे रहे हैं। हिंदुस्तान में रहकर हमें सनातन धर्म की मांग करनी पड़ रही है। राहुल गांधी और महबूबा मुफ्ती को अपनी कुंभकर्ण-सी नींद से जागना होगा। अगर वे हिंदुओं के हितों के बारे में नहीं सोचेंगे तो वे कभी सत्ता में आने का सपना भी नहीं देखेंगे।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय पर हमला किया जा रहा है। उनके धार्मिक स्थलों को तहस-नहस किया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News