राजनीति: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों को भड़काने और गुमराह करने का काम किया अनिल विज
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता अनिल विज ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा।
अंबाला, 27 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता अनिल विज ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा।
किसानों के दिल्ली जाने की बात पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि वह किसानों का समर्थन करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। इस पर अनिल विज ने कहा, "वह किसानों भड़काने और गुमहार करने के अलावा कोई काम नहीं करते। एक दिन वह जहां पर किसान बैठे थे, उनका हाल नहीं पूछा।"
भाजपा नेता ने कहा, "पंजाब में 'इंडी' गठबंधन की सरकार है, लेकिन किसानों के पास वहां के मुख्यमंत्री और भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं गए। उन्होंने किसानों को समझाने की कोशिश नहीं की, जिसके कारण जनता को तकलीफ उठानी पड़ रही है। अगर bu किसानों से बात करके उनको उठा सकते तो रास्ता खुल जाता और लोगों की तकलीफ दूर हो जाती।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे देश को पाषाण युग में ले जाना चाहते हैं। पाषाण युग में हार और जीत के फैसले पत्थरों से हुआ करते थे।
जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद सुरजीत सिंह हरदो धरने पर बैठे हैं। इस पर भाजपा नेता ने कहा कि यह पंजाब पुलिस का मामला है, उन्होंने गिरफ्तारी की है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान को लगा, देश का संविधान खतरे में है। इसलिए उन्होंने संविधान दिवस के दिन आम आदमी पार्टी को जन्म दिया। इस पर अनिल विज ने कहा कि आप न संविधान और न ही अदालत को मानती है। उनका अपना ही विधान है, ऐसे में उनको संविधान शब्द का उच्चारण भी नहीं करना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|