बॉलीवुड: सारा अली खान का सर्दियों का फेवरेट फूड सरसों का साग और गुजरात की स्पेशल डिश

बॉलीवुड में अपने काम से पहचान बनाने वाली सारा अली खान अपनी छोटी से छोटी चीजें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब उन्‍होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया है कि उन्‍हें सर्दियों के मौसम में क्‍या खाना पसंद है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 07:27 GMT

मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड में अपने काम से पहचान बनाने वाली सारा अली खान अपनी छोटी से छोटी चीजें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब उन्‍होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया है कि उन्‍हें सर्दियों के मौसम में क्‍या खाना पसंद है।

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर खाने से सजी एक टेबल की फोटो शेयर की है। जिसमें टेबल पर सर्दियों की खास सब्‍जी उंधियू और सरसों के साग को देखा जा सकता है।

तस्‍वीर में अभिनेत्री ने शेयर करते हुए लिखा कि 'यह मेरी दो पसंदीदा चीजें है'।

उंधियू के बारे बारे में बात करें तो यह एक मिक्‍स सब्‍जी है, जो गुजराती डिश है। इस व्यंजन का नाम गुजराती शब्द उंधु से आया है, जिसका अर्थ है 'उल्टा', क्योंकि यह व्यंजन पारंपरिक रूप से मिट्टी के बर्तनों में उल्टा करके पकाया जाता है, जिन्हें मतलू कहा जाता है।

वहीं, सरसों का साग हर किसी का पसंदीदा होता है। यह पंजाब का खास व्यंजन है।

सोशल मीडिया पर सारा अली खान की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति सारा को पपराजी के कैमरों से बचाता नजर आ रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है जैसे ही पपराजी सारा की तस्वीरें लेने के लिए आगे बढ़ते है तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति सारा को उनके कैमरों से बचाता नजर आता है। इतना ही नहीं, बुजुर्ग ने पपराजी से कैमरा भी छीन लिया था। उसकी यह हरकत देखकर सारा और वहां मौजूद लोग हैरान नजर आए।

इसके बीच अभिनेत्री ने अपने हाथों से इशारा करते हुए पूछा, "क्या हो रहा है?" बुजुर्ग की इतनी कोशिशों के बाद भी आखिरकार पपराजी उन्‍हें कैमरे में कैद करने में कामयाब रहे।

सारा के करियर पर नजर डालें तो उन्‍हें पिछली बार इमरान हाशमी और अभय वर्मा के साथ "ऐ वतन मेरे वतन" में देखा गया था।

फिलहाल वह आयुष्मान खुराना के साथ अपनी अगली फिल्‍म की शूटिंग में बिजी हैं। आकाश कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म का टाइटल अभी नहीं आया है। यह एक अनोखी जासूसी कॉमेडी फिल्‍म बताई जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News