राजनीति: झारखंड में ईवीएम ठीक है तो महाराष्ट्र में ईवीएम कैसे खराब हो गई रवि किशन

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी परिणामों में जहां महाराष्ट्र में महायुति को भारी बहुमत मिला तो वहीं झारखंड में इंडी अलायंस की वापसी हुई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 18:16 GMT

वाराणसी, 25 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी परिणामों में जहां महाराष्ट्र में महायुति को भारी बहुमत मिला तो वहीं झारखंड में इंडी अलायंस की वापसी हुई।

लेकिन, विपक्ष महाराष्ट्र की हार को पचा नहीं पा रहा है। विपक्ष ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहा है। इस बारे में जब गोरखपुर से सांसद रवि किशन से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि देश की जनता देख रही है। यह लोग अनपढ़ जैसी बात कर रहे हैं। झारखंड में चुनाव जीत गए तो वहां ईवीएम ठीक है। महाराष्ट्र में चुनाव हार गए तो वहां ईवीएम खराब है। राजनीति का लेवल बढ़ गया है। इस तरह की बातों से कांग्रेस और पूरे विपक्ष को बचना चाहिए। भाजपा के स्ट्राइक रेट के आगे कांग्रेस खत्म हो गई है। कांग्रेस खुद भी डूबती है और साथी सहयोगी को भी लेकर डूबती है।

संभल हिंसा पर रवि किशन ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने गई टीम पर पथराव करना गलत है। वहां के स्थानीय नेता जो कर रहे हैं वह ठीक नहीं है। बच्चों और युवाओं को आग में न झोंके। यह लोग भड़काऊ बयानबाजी करके युवाओं को आगे करते हैं और खुद एसी वाले कमरे में बैठते हैं। मैं मुस्लिम समुदाय से अपील करूंगा कि वह मुस्लिम नेताओं की बातों में न आए। कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए।

महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इस पर रवि किशन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बहुत पहले ही घोषणा कर चुके थे कि तीनों पार्टी के नेता बैठकर इस पर फैसला करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News