अपराध: बिहार में ट्रक और ऑटो की टक्कर में चार स्कूली बच्चों की मौत

बिहार के पटना जिले के बिहटा इलाके में एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में चार स्‍कूली बच्चों की मौत हो गई। सभी मृतक बच्चे ऑटो में सवार होकर स्कूल से अपने घर लौट रहे थे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 12:40 GMT

पटना, 22 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के पटना जिले के बिहटा इलाके में एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में चार स्‍कूली बच्चों की मौत हो गई। सभी मृतक बच्चे ऑटो में सवार होकर स्कूल से अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, एक स्कूल के बच्चे शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद एक ऑटो में सवार होकर वापस कन्हौली गांव जा रहे थे, इसी दौरान बिहटा के बिशनपुरा बगीचा के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में चार बच्चों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि छह बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोग सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन किया। लोगों ने इस दौरान ट्रक में तोड़फोड़ की और उसमे आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को शांत कराया। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News