मानवीय रुचि: बिहार जन औषधि योजना के माध्यम से कैमूर में मिल रही सस्ती दवाएं, केंद्र संचालक ने पीएम मोदी का जताया आभार
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। बिहार के कैमूर जिले में भी इस योजना से लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
कैमुर, 21 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। बिहार के कैमूर जिले में भी इस योजना से लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
बिहार के कैमूर जिले में बने जन औषधि केंद्र आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। केंद्र सरकार की इस योजना की काफी सराहना हो रही है। इसके अंतर्गत सभी वर्ग के लोगों को सस्ते दर पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं, इससे उनका वित्तीय भार काफी कम हो रहा है।
इसी कड़ी में बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में लोगों को सस्ती दवाएं मिल रही हैं।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालन सोनू मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय में हमारे पास लगभग 350 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं, जो सस्ती कीमतों पर उपलब्ध हैं। इस पहल से गरीबों को काफी फायदा हो रहा है। मैं इस योजना को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं। जन औषधि केंद्र से मिलने वाली सभी दवाएं कारगर और उपयोगी हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र 'मोदी की गारंटी' में जन औषधि केंद्रों के विस्तार करने का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे गरीबों को इलाज में काफी सहूलियत हो रही है।
केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक देश भर में 25,000 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|