राजनीति: केजरीवाल के ‘धर्मयुद्ध’ बयान पर भाजपा का पलटवार, ‘वहां से विभीषण निकलकर कहां आए हैं’

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के धर्म युद्ध वाले बयान, दिल्ली में प्रदूषण सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 15:49 GMT

नई दिल्ली,18 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के धर्म युद्ध वाले बयान, दिल्ली में प्रदूषण सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है।

अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव को धर्मयुद्ध बताया है। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल इसे धर्मयुद्ध कह रहे हैं तो वह समझ लें कि वहां से विभीषण निकलकर कहां आए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की जनता को लूटने वाले और ठगने वाले, प्रशासन के माध्यम से चीरहरण करने वाले दुर्योधन अरविंद केजरीवाल का इस चुनाव में वही अंत होगा जैसा कौरवों का हुआ था।

दिल्ली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अन्य भाजपा सांसदों के साथ मिलकर मेट्रो स्टेशन पर लोगों में मास्क बांटे। इस दौरान दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर उन्होंने कहा है कि दिल्ली को इतनी बुरी हालत में पहुंचाने के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसने पिछले दस सालों में प्रदूषण को लेकर कभी गंभीरता नहीं दिखाई। जब भी कोई समस्या आती है तो वो सिर्फ आरोप लगाने का काम करते हैं। हम बार-बार आग्रह करते हैं कि प्रदूषण एक-दो दिन की समस्या नहीं है, न ही ये सिर्फ एक महीने की समस्या है। दिल्ली के लिए साल भर की समस्या है और इससे निपटने के लिए साल भर प्रयासों की जरूरत है। अगर आप इसी तरह काम करते रहेंगे तो दिल्ली और भी बदतर होती जाएगी।

वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि दिल्ली को ‘गैस चेंबर’ बनाने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है। गत 10 वर्षों में दिल्ली की हवा जहरीली होती गई और यह स्थिति 1 या 2 महीने की वजह का परिणाम नहीं है। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया और आप की सरकार की उदासीनता ने राजधानी को प्रदूषण के संकट में धकेल दिया है। दिल्ली में धूल प्रदूषण (डस्ट कंट्रोल) के लिए प्रभावी कदम न उठाना और पंजाब में पराली जलाने को रोकने में आम आदमी पार्टी की विफलता स्थिति को और गंभीर बना रही है। आज दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर हालातों को देखते हुए कृषि भवन के बाहर जनता को मास्क वितरित किया ताकि उन्हें स्वास्थ्य समस्यायें न हों, अपनी दिल्ली के नागरिकों को प्रदूषण से बचाने के लिए हमने अपने कार्यकर्ताओं को हर गली और मोहल्ले में मास्क बांटने का आह्वान किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News