राजनीति: फेक यूट्यूबर्स पर अंकुश लगाया जाना चाहिए सतपाल जांबा

हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने हरियाणा में फेक यूट्यूबर्स और फेक पत्रकारों की संख्या पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इन फेक पत्रकारों की वजह से स्थापित पत्रकारों पर भी शक किया जाता है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 15:26 GMT

चंडीगढ़,18 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने हरियाणा में फेक यूट्यूबर्स और फेक पत्रकारों की संख्या पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इन फेक पत्रकारों की वजह से स्थापित पत्रकारों पर भी शक किया जाता है।

भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई होनी चाहिए। एक सिस्टम तो होना चाहिए। कम से कम यह यूट्यूबर्स 12वीं पास तो होने ही चाहिए। क्योंकि, कई बार यह ऐसे सवाल पूछ लेते हैं जिन्हें सुनकर हम भी आश्चर्य में पड़ जाते हैं। सीएम नायब सैनी जब किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो वहां काफी तदाद में यूट्यूबर्स होते हैं। मुख्यमंत्री से ऐसे सवाल कर दिए जाते हैं कि पास खड़े लोग भी दंग रह जाते हैं। इसलिए, यह गलत है। कम से कम बोलने का तरीका तो सही होना चाहिए।

विधानसभा में आपने इसे लेकर मुद्दा उठाया था। भाजपा विधायक ने कहा कि विधानसभा में मुद्दा उठाया था और सभी विधायकों ने मेरा समर्थन किया था। मैं इसके लिए सभी विधायकों को धन्यवाद देता हूं। मैं यह कहना चाहता हूं कि अच्छी बात है कि इस पेशे में नौजवान आ रहे हैं और आना भी चाहिए। लेकिन, इस पेश के बारे में पढ़ना चाहिए। वहीं, कुछ इस पेशे का गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं। पैसे मांगे जाते हैं। इस तरह की गतिविधि से दूसरे स्थापित पत्रकारों की छवि भी खराब होती है। क्योंकि, सभी पत्रकार एक जैसे नहीं होते हैं।

बता दें कि उन्होंने विधानसभा में कहा था कि सोशल मीडिया पर जो पत्रकार हैं उन पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। इनके लिए गाइडलाइंस लाने की जरूरत है। छोटी-छोटी बातों पर यूट्यूबर्स ब्लैकमेल कर पैसे मांगते हैं। चुनाव के दौरान मैंने देखा कि 200 से अधिक पत्रकार आते हैं और पैसों की मांग करते हैं। वह कहते हैं कि प्रचार करेंगे, जब मना करते हैं तो धमकी देते हैं, आपके खिलाफ लिख देंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News