राजनीति: नफरत फैलाकर झारखंड की सत्ता पाने की भाजपा की मंशा को नाकाम करेगी जनता तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को चतरा विधानसभा सीट पर पार्टी की प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के लिए वोट मांगे। प्रतापपुर ब्लॉक मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाते हुए जनता से सावधान रहने की अपील की।
चतरा, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को चतरा विधानसभा सीट पर पार्टी की प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के लिए वोट मांगे। प्रतापपुर ब्लॉक मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाते हुए जनता से सावधान रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि भाजपा समाज तोड़ने वाली पार्टी है। यह समाज में नफरत फैलाकर किसी तरह सत्ता हासिल करना चाहती है। जनता अब इनकी असलियत समझ चुकी है। लोकतंत्र और संविधान को खत्म कर ये लोग तानाशाही कायम करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि आरएसएस के जरिए समाज में उन्माद फैलाने और किसी भी तरह सत्ता तक पहुंचने के इनके तिकड़म को झारखंड की जनता नाकाम कर देगी। भाजपा की सांप्रदायिकता की राजनीति का मेरे पिता ने भंडाफोड़ किया तो उन्हें परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। कैसे एजेंसियों को मेरे और मेरे परिवार के पीछे लगाया गया, यह जनता जानती है।
उन्होंने कहा कि आज आठ नवंबर है और देश 2016 के आठ नवंबर को नहीं भूला है, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी कर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की साजिश की। इसके जरिए उन्होंने बड़े घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश की। जनता आज तक नोटबंदी की मार से नहीं उबर पाई है।
राजद नेता ने कहा कि गरीबों को पंद्रह लाख रुपए देने का वादा करके सभी के बैंक खाते खुलवाए गए और बैंकों में जमा गरीबों के पैसे को अपने अमीर दोस्तों को दे दिया।
झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन के कामकाज की सराहना करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सरकार ने गरीबों को अबुआ आवास, महिलाओं को मईयां सम्मान योजना, किसानों की ऋण माफी, बिजली बिल माफी जैसी योजनाओं को धरातल पर उतारकर सही मायने में जनता के हक में काम किया है।
जनसभा को पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, मुकेश सहनी और झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी संबोधित किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|