अपराध: नोएडा साइबर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
नोएडा पुलिस साइबर क्राइम थाना ने पीड़ित को व्हाट्सअप पर जोड़कर यूट्यूब पर लाइक कर पैसे कमाने का झांसा देकर 16 लाख 49 हजार रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
नोएडा, 6 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस साइबर क्राइम थाना ने पीड़ित को व्हाट्सअप पर जोड़कर यूट्यूब पर लाइक कर पैसे कमाने का झांसा देकर 16 लाख 49 हजार रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
साइबर पुलिस ने बताया है कि 5 नवंबर को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर 16 लाख 49 हजार रुपए की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को सेक्टर-35 नोएडा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया है कि पीड़ित ने 19 सितंबर को थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज करवाया था। अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से पीड़ित से संपर्क किया गया और पीड़ित को यूट्यूब पर लाइक कर धन कमाने का झांसा देकर 16 लाख 49 हजार रुपए की ठगी की गई।
पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों के खाते में ठगी की धनराशि ट्रांसफर हुई थी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बताया कि आरोपी ने अपने और साथी के खाते में धोखाधड़ी की गई धनराशि ट्रांसफर की थी। उसके बाद धनराशि को एटीएम के माध्यम से निकाला गया था। पुलिस ने इन आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पीड़ित को 2 लाख 65 हजार रुपये वापस कराए जा चुके हैं। साइबर सेल पुलिस ने आम लोगों को जागरूक करते हुए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। जिसके मुताबिक इन्वेस्टमेंट करने से पहले वेव साइट एवं एप की प्रामाणिकता की जांच अवश्य करें। यदि संभव हो तो सदैव भारत सरकार अधिकृत तथा सेबी द्वारा निगरानी किए जाने वाले शेयर मार्केट में ही निवेश करें। सोशल मीडिया के जरिए रुपए कमाने के झांसे में नहीं आएं और किसी को भी रुपए ट्रांसफर नहीं करें। किसी समस्या के लिए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम की वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|