राजनीति: अखिलेश यादव खबरों में रहने के लिए राजनीतिक बयानबाजी करते हैं दीपक प्रकाश
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटंगे तो कटंगे’ वाले बयान की निंदा करते हुए कहा था कि यह नारा बीजेपी के पतन में आखिरी कील साबित होगा। इस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद दीपक प्रकाश ने तंज कसते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश अपने पिता के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।
रांची, 2 नवंबर (आईएएनएस)। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटंगे तो कटंगे’ वाले बयान की निंदा करते हुए कहा था कि यह नारा बीजेपी के पतन में आखिरी कील साबित होगा। इस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद दीपक प्रकाश ने तंज कसते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश अपने पिता के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “अब अखिलेश यादव थक गए हैं। वह अपने पिताजी के नाम से कितने दिन तक राजनीति करेंगे। जनता उनको ठुकरा चुकी है। वह अखबार, टीवी चैनल और सुर्खियों में बने रहने के लिए खुद को स्थापित कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला। दावा किया कि अब उनके अपने भी समझ चुके हैं कि वो पीएम नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘जलेबी छाप’ राहुल गांधी के लिए प्रियंका गांधी, उनके पति और सोनिया गांधी को विश्वास हो गया है कि वह इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। इसलिए वह थक गए हैं। वह हार गए हैं। अब वह पलायन की तरफ हैं। इसलिए वह ऐसे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।”
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के आदिवासियों की आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण के लिए एक समिति का गठन किया है।
भाजपा सांसद ने इसे 'आदिवासी कार्ड' करार दिया। आरोप लगाया कि वर्षों से सीएम हेमंत सोरेन आदिवासियों को सिर्फ ठगते आए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कदम उठाकर हेमंत सोरेन राज्य में आदिवासी कार्ड खेलना चाहते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि हेमंत सोरेन ने आदिवासियों को केवल ठगा है। आदिवासियों के शोषक के रूप में, आदिवासियों के ठग के रूप में और आदिवासियों के लिए काम न करने के रूप में यदि कोई व्यक्ति जाना जाएगा, तो वह केवल और केवल हेमंत सोरेन जाने जाएंगे। क्योंकि उन्होंने आदिवासियों के लिए कोई काम नहीं किया। सिर्फ वोट लेने का काम किया है। इसके बाद पांच साल वह उन्हें भूल जाते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|