राजनीति: कंगना रनौत देश के किसानों से मांगें माफी, भाजपा पार्टी से निकाले अजय राय

भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन और बांग्लादेश की घटना वाले बयान पर हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस इस बयान को लेकर हमलावर है। कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कंगना को भाजपा से तुरंत निष्कासित करना चाहिए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-27 10:19 GMT

वाराणसी, 27 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन और बांग्लादेश की घटना वाले बयान पर हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस इस बयान को लेकर हमलावर है। कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कंगना को भाजपा से तुरंत निष्कासित करना चाहिए।

अजय राय ने कहा कि कंगना रनौत ने बहुत ही गिरा हुआ बयान दिया है। उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया, जो बेहद शर्मनाक है। कंगना रनौत को पूरे देश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए और भाजपा को उन्हें तुरंत पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कंगना रनौत कमल के फूल पर लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं, इसलिए उनका बयान पार्टी से अलग कैसे हो सकता है ? पत्र जारी करने से कुछ नहीं होगा। भाजपा को तुरंत कंगना रनौत के ऊपर कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। अगर भाजपा ऐसा नहीं करेगी तो आने वाले समय में देश का किसान उन्हें जवाब देगा।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ''जो बांग्लादेश में हुआ है वो यहां (भारत में) होते हुए भी देर नहीं लगती अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व सशक्त नहीं होता। यहां पर जो किसान आंदोलन हुए, वहां पर लाशें लटकी थीं, वहां रेप हो रहे थे। किसानों की बड़ी लंबी प्लानिंग थी, जैसे बांग्लादेश में हुआ। चीन, अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियां यहां काम कर रही थी।"

वहीं भाजपा ने कंगना रनौत के इस बयान से खुद को अलग कर लिया। भाजपा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत का किसान आंदोलन पर दिया गया बयान पार्टी का मत नहीं है। भाजपा ने कंगना को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें।

कांग्रेस नेता अजय राय ने इस दौरान महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी मूर्ति गिरने पर केंद्री की मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज देश के लिए गौरव के प्रतीक हैं। उनकी 35 फुट की मूर्ति गिर गई, कुछ दिन पहले उज्जैन में भी ऋषि मुनि की मूर्ति गिर गई थी। दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट पर भी छत गिरने के मामले सामने आए।

आगे कहा, अयोध्या के राम मंदिर की छत से पानी टपकने का मामला सामने आया था। मंदिर क मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने आरोप लगाया था। इसका मतलब भ्रष्टाचार चरम पर है। किसी भी संस्था पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, किसी भी व्यक्ति को जेल नहीं भेजा गया। प्रधानमंत्री जो ईमानादी के प्रतीक बनते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाई थी, उनके खिलाफ रासुका के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए।

इस दौरान अजय राय ने उत्तर प्रदेश के आगामी 10 सीटों पर जीत का दावा पेश किया। उन्होंने कहा कि हम उपचुनाव में सभी सीटों पर जीतेंगे। सीटों पर उम्मीदवारों का चनय केंद्रीय नेतृत्व करेगा। डंके की चोट पर हमें चुनाव में सफलता मिलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News