राजनीति: लंबे अवकाश के कारण हरियाणा चुनाव की तारीख बदलने की अपील भाजपा
हरियाणा के भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया रविवार को फरीदाबाद पहुंचे। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख बदलने की मांग पर स्पष्ट किया कि भाजपा ने अवकाश के कारण चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
फरीदाबाद, 25 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया रविवार को फरीदाबाद पहुंचे। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख बदलने की मांग पर स्पष्ट किया कि भाजपा ने अवकाश के कारण चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा ने जनता और लोकतंत्र के हित में चुनाव आयोग से चुनाव की तारीख बदलने के लिए सामान्य अपील की है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि मतदान ज्यादा हो। अब इस पर निर्णय उनको (चुनाव आयोग को) करना है। साल 1952 से आज तक राज्य में मतदान में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कई बार मतदान में उदासीनता भी देखने को मिलती है। चुनाव में जनता की भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत बनाती है।"
उन्होंने कहा कि एक तबका ऐसा भी है,जो चुनाव के दिन को छुट्टी का अवसर समझता है, और वही लोग फिर देश के एजेंडा पर टिप्पणी करते हैं। चुनाव प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग, राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन भी कार्य करते हैं। भाजपा 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। हम इसके लिए बहुत पहले से तैयारी कर रहे थे।
सतीश पूनिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी दुनिया में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की कार्यशैली की वजह से हमें देश में सफलता मिली है। आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को हमने युद्ध की तरह स्वीकार किया है। इस युद्ध में जीत का दम हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में है। भाजपा का संगठन हरियाणा में मजबूती के साथ काम कर रहा है।
पूनिया ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं ने बहुत ही संजीदगी से सुना है। बूथ की रचना उत्कृष्ट है, जो भाजपा की जीत के भरोसे को बढ़ाता है। हरियाणा में संगठन की ताकत के बूते भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने की मांग की है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पत्र में लिखा है कि 28 सितंबर को शनिवार और 29 सितंबर को रविवार है। इसके बाद 1 अक्टूबर को मतदान और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होगी। वहीं, 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है। यानी लगभग एक सप्ताह का लंबा अवकाश हो जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|