राजनीति: पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर रविवार को निशाना साधा। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार के कारण 13 साल के बच्चे की मौत करंट लगने से हुई है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-11 13:09 GMT

नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर रविवार को निशाना साधा। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार के कारण 13 साल के बच्चे की मौत करंट लगने से हुई है।

उन्होंने कहा कि बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह क्रिकेट खेल रहा था, इसी दौरान गेंद उठाने के लिए गया तो वह करंट की चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। यह पहली घटना दिल्ली में नहीं है। ऐसी घटनाएं दिल्ली में लगातार हो रही हैं। अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। सचदेवा ने मांग की है कि दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे।

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, "दिल्ली में 13 साल के एक मासूम बच्चे की क्रिकेट खेलते हुए करंट लगने से मौत हो गई। इससे पहले गाजीपुर में एक मां-बेटा, पटेल नगर में एक यूपीएससी छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी। इस बार भी कुछ नहीं बदलेगा, बस ब्लेम गेम चलेगा, जब तक लोग भूल ना जाएं। जनता की जान की कीमत कुछ नहीं है।"

दिल्ली पुलिस के अनुसार, शनिवार दोपहर 1.27 बजे पीसीआर कॉल मिली थी। सूचना में एक लड़के की करंट लगने से मौत के बारे में बताया गया था।

मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली में करंट लगने का एक और मामला सामने आया था। यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र की मौत पटेल नगर इलाके में करंट लगने से हुई थी। छात्र की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ था। भाजपा ने इस घटना पर भी केजरीवाल सरकार को घेरा था। बताया जा रहा है कि छात्र यूपी के गाजीपुर का रहने वाला था। बीते कई सालों से वह दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News