अपराध: बिहार पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या, सीएम नीतीश ने कार्रवाई का दिया भरोसा ( राउंडअप)
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की देर रात हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह इनका शव दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित उनके आवास से बरामद किया गया। इधर, इस ख़बर के पटना पहुंचने के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई। इस घटना के बहाने विपक्ष जहां प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है, वहीं सत्ता पक्ष अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी को फोन कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।
दरभंगा/पटना, 16 जुलाई (आईएएनएस)। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की देर रात हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह इनका शव दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित उनके आवास से बरामद किया गया। इधर, इस ख़बर के पटना पहुंचने के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई। इस घटना के बहाने विपक्ष जहां प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है, वहीं सत्ता पक्ष अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी को फोन कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।
इस बीच, मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछ्ताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (72) की हत्या अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से कर दी। मंगलवार सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के बिरौल स्थित उनके आवास से बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक जीतन सहनी की हत्या धारदार हथियार से वार कर की गई। शव पर जख्म के कई निशान हैं। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। वीआईपी पिछले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी। वीआईपी के हिस्से तीन सीट आई थी। हालांकि, सभी सीटों पर उसके प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था।
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से पूरे मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। सीसीटीवी के फुटेज की जांच के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पुलिस के अधिकारी संवेदनशीलता और गंभीरता से मामले की जांच कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते की टीम भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में मदद कर रही है। लोगों से इस मामले में किसी प्रकार की सूचना देने के लिए दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं।
गंगवार ने कहा कि जिस आवास में जीतन सहनी की हत्या हुई, वह दो फ्लोर का मकान है और ग्राउंड फ्लोर पर घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है। गंगवार ने दावा किया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कमरे के भीतर तीन गिलास भी पाया गया है, इनमें कुछ तरल पदार्थ पाए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। घर में तीन मोटरसाइकिलें भी मिली हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एक आलमारी मिली है। वहां से कुछ रुपये और कागजात भी बरामद किये गये हैं। इन सबकी जांच की जा रही है।
इधर, एसआईटी प्रमुख दरभंगा ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा ने बताया कि हत्याकांड के कई सबूत मिले हैं। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कोणों से जांच की जा रही है।
विपक्ष राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है। विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुकेश सहनी के पिताजी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की दुखद खबर सुन स्तब्ध एवं मर्माहत हूं। उन्होंने एक्स पर लिखा, "प्रदेश में आतंक का राज स्थापित हो चुका है। निरंतर कह रहा हूं कि बिहार की डबल इंजन की सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो जब चाहें, जहां चाहें, जैसे चाहें, कैसे भी, किसी की भी हत्या कर सकते है।"
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी के पिताजी की हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से बिहारवासियों को यह आश्वस्त करता हूं कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी भी मुंबई से पटना पहुंचे। उन्होंने पटना में पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी बात हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें मीडिया और गांव के लोगों से यह खबर मिली थी। वे बाहर थे और अभी लौटे है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित प्रदेश के करीब सभी नेताओं ने फोन कर सांत्वना व्यक्त की है और साथ होने का आश्वासन दिया है।
सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि जो भी दोषी है, वह बख्शा नहीं जाएगा। मेरा उनसे आग्रह है कि इस मामले में वे स्वयं संज्ञान लें और दोषियों को कठोर सजा दी जाए। इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीतन सहनी की हत्या अत्यंत दुखद घटना है। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी है। मुकेश सहनी मुंबई में रहते हैं। उनका वहां व्यवसाय है। उनके भाई संतोष सहनी अधिकांश समय पटना में रहते हैं। संतोष सहनी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि मेरी पिताजी से सोमवार को रात आठ बजे बात हुई थी। सुबह उनकी हत्या की खबर मिली।
उन्होंने कहा कि उनकी किसी से किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं थी। बिहार सरकार में मंत्री रह चुके निषाद समुदाय के नेता मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख हैं और ‘‘सन ऑफ मल्लाह’’ के नाम से चर्चित हैं। वीआईपी विपक्षी गठबंधन इंडिया की सहयोगी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|