राष्ट्रीय: छत्तीसगढ़ के कोरबा में कुएं में डूबने से चार की मौत, सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक कुएं में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। कुएं की सफाई करने के दौरान एक शख्स अंदर गिर गया। इसके बाद उसे बचाने के लिए तीन और लोग कुएं में गए, लेकिन बाहर नहीं निकल पाए और चारों की मौत हो गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-05 15:11 GMT

कोरबा (छत्तीसगढ़), 5 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक कुएं में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। कुएं की सफाई करने के दौरान एक शख्स अंदर गिर गया। इसके बाद उसे बचाने के लिए तीन और लोग कुएं में गए, लेकिन बाहर नहीं निकल पाए और चारों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली के डिपरापारा में कुएं की सफाई के दौरान एक शख्स गिर गया। इसके बाद शख्स को बचाने के लिए उसकी बेटी कुएं में कूद गई। काफी देर बाद बाप-बेटी के कुएं से बाहर नहीं आने पर दो और लोग कुएं में गए और फिर वह दोनों भी बाहर नहीं आ सकें। घटना के बाद हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। चारों के शव को कुएं से बाहर निकालने का काम शुरू किया। घटना की सूचना पर कोरबा कलेक्टर, एसपी और कटघोरा विधायक भी मौके पर पहुंचे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। सीएम साय ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपये और जिला प्रशासन से 4-4 लाख रुपये यानी कुल 9-9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News