राष्ट्रीय: बीआरएस के नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने से जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता माधवी लता
भाजपा नेता माधवी लता ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। बीआरएस के एमएलसी के कांग्रेस ज्वाइन करने पर उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी।
नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा नेता माधवी लता ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। बीआरएस के एमएलसी के कांग्रेस ज्वाइन करने पर उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी।
माधवी लता ने कहा, ''राहुल गांधी के पुरखों ने तोड़-मोड़ कर इस देश में हलचल मचा दी। इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई और संजय गांधी ने सिर्फ हिंदुओं की फैमिली प्लानिंग के लिए योजना निकाली। इसके बाद राजीव गांधी बोफोर्स लेकर आ गए। इस प्रकार से जितने भी मुद्दे आप निकलेंगे, ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। फिर यह बाद में सभी को सबक सिखाने वाली बात करते हैं।"
लोकसभा चुनाव में भाजपा के 400 पार वाले नारे को इन्होंने संविधान बदलने जैसी झूठ बात से जोड़ा।
उन्होंने कहा, कांग्रेस इस तरह से लोगों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रही है। जीते हुए एमएलए, एमपी को ये लोग अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं। इससे देश की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जब कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर रहे थे, तब कांग्रेस वाले कह रहे थे कि बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला रही है। जनता भाजपा के साथ है और आगे भी रहेगी। इस बात को कोई भी नहीं बदल पाएगा।
राहुल गांधी के हिंदुत्व वाले बयान पर माधवी लता ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, भगवान को गाली देना यही इनका काम है। ये लोग सिर्फ चुनाव के दौरान मंदिर जाते हैं। राहुल गांधी अमेरिका के एग्जामिनेशन के बारे में चंद लोगों के साथ बैठकर बात करते हैं। उन चंद लोगों को मुंडी हिलाने के अलावा कुछ पता नहीं होता। राहुल गांधी ऐसे लोगों को इकट्ठा कर जो मन में आता है वो बोलते हैं। ऐसा ही झूठ उन्होंने संसद में हिंदू धर्म पर बोला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|