स्वास्थ्य/चिकित्सा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस लद्दाख के एलजी ने किया योग, तमाम धर्मों के धर्मगुरु भी हुए शामिल
दुनिया भर के कई देश आज यानी शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। लद्दाख के उप राज्यपाल ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशवासियों को योग करने का संदेश दिया।
लेह, 21 जून (आईएएनएस)। दुनिया भर के कई देश आज यानी शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। लद्दाख के उप राज्यपाल ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशवासियों को योग करने का संदेश दिया।
लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसलर ताशी ग्यालसन ने कहा कि इस योग शिविर में उपराज्यपाल ने लोगों को योग का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के लोग भी योग को अपना रहे हैं। हर एक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग करना चाहिए। हम लोगों के बीच उप राज्यपाल ने भी योग किया। हजारों की संख्या में लोगों ने यहां आकर योग किया। पीएम मोदी के इंस्पायर होकर देश के ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग योग कर रहे हैं।
जैन भिक्षु देवेंद्र जैन ने बताया कि हिमालय की गहराईयों में यहां तमाम धर्मों के धर्मगुरुओं ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया। पीएम मोदी की पहल पर देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी योग दिवस मनाया जा रहा है। पूरी दुनिया आज योगमय हो गई है और इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को जाता है।
महाबोधि अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र के नेता भिक्खु संघ सेना ने कहा कि योग दिवस हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई बहुत ही शानदार पहल है। पीएम मोदी की पहल से आज दुनिया भर के कई देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है।
अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है कि पूरा विश्व आज योग दिवस मना रहा है। लद्दाख में हिमालय की चोटी पर आज हम योग कर रहे हैं।
रामकृष्ण मिशन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक स्वामी दयाधिपानंद ने कहा कि पीएम मोदी की पहल पर देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में योग दिवस मनाया जा रहा है। योग से हम कई बीमारियों का खतरा कम कर सकते हैं। वहीं भारत में मॉरीशस के राजदूत हयामंदोयल दिल्लुम ने कहा कि योग दिवस पीएम मोदी की एक बड़ी पहल है जिसे आज दुनिया भर के कई देशों में मनाया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|