राजनीति: देश की संस्कृति को नहीं समझने वाले राजनीति क्या समझेंगे, कांग्रेस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा हमला
कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2029 में भी वह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
अयोध्या, 20 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2029 में भी वह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2029 में भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने तीसरी बार पूर्ण आशीर्वाद दिया है और यह पूरे भारत को गौरवान्वित करने वाला क्षण है।
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके आसपास रहने वाले तमाम लोग ना भारत को समझते हैं और ना ही भारत की संस्कृति को समझते हैं। वो देश की राजनीति को क्या समझेंगे। इस बार के चुनाव में एनडीए को 292 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 99 सीटें आई हैं। तो बताइए किस पार्टी को जीत हासिल हुई, क्या 100 सीट पाने वालों को बहुमत आया?
अयोध्या में भाजपा की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी की हार-जीत अयोध्या की हार-जीत नहीं है। अयोध्या ना कभी हारी है ना कभी हारेगी, अयोध्या हार गई तो सनातन हार जाएगा और सनातन हार नहीं सकता। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि राजनीतिक दल के कैंडिडेट का हारना या जीतना अयोध्या की हार-जीत नहीं है। अयोध्या हमेशा विजयी रही है और विजयी रहेगी।
बता दें, लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने लल्लू सिंह को 50 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|