मानवीय रुचि: सत्येंद्र दास ने एनसीईआरटी की किताबों में अयोध्या आंदोलन को शामिल किए जाने का किया स्वागत

एनसीईआरटी की नई संशोधित पाठ्यपुस्तक में अयोध्या आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाओं को शामिल किये जाने को लेकर अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बड़ा बयान दिया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-17 14:13 GMT

अयोध्या, 17 जून (आईएएनएस)। एनसीईआरटी की नई संशोधित पाठ्यपुस्तक में अयोध्या आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाओं को शामिल किये जाने को लेकर अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि हिंसा से तनाव होता है और लोगों को थोड़ी परेशानी भी होती है। जो प्रसंग एनसीईआरटी ने लिखा है, वो बहुत अच्छी बात है।

सत्येंद्र दास ने कहा, विवाद बहुत रहा, उन्होंने सारे विवाद को हटा दिया और इसमें केवल वही तथ्य सामने लाए हैंं, जो ज्ञानवर्धक हैं। इसकाे पढ़ कर छात्र जान सकेंगे कि राम मंदिर क्या है? राम मंदिर का पहले क्या स्वरूप था और अब क्या है? इस नजरिये से यह पुस्तक लिखी गई है।

वहीं, बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है। पूरे देश के मुसलमानों ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया। कोर्ट के फैसले के बाद देश में एक पत्ता नही हिला। सरकार ने जो भी काम किया है, बेहतर किया है।

हम ये चाहते हैं कि हमारे देश में ऐसी कोई चीज न पढ़ाई जाए और न बताई जाए, जिससे अफरातफरी का माहौल हो। हम एनसीईआरटी के फैसले का स्वागत करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News