राजनीति: जनता का प्यार और आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी के साथ देवेंद्र यादव
लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का बयान सामने आया है। वो कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। उन्होंने इंडिया गठबंधन की जीत का भी दावा किया।
दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का बयान सामने आया है। वो कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। उन्होंने इंडिया गठबंधन की जीत का भी दावा किया।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “इस लोकसभा चुनाव में लोगों का प्यार और आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है। लोगों ने भरपूर आशीर्वाद कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को दिया है। कल तक जिस तरह से लोकतंत्र को दबाने की कोशिश की जा रही थी, लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया जा रहा था, आज उसका जवाब जनता दे रही है और यह जवाब मौजूदा रुझानों से साफ पता चल रहा है। लोगों ने कांग्रेस को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है। हम एक मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं।“
इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा, “हम दिल्ली में भी 5-6 सीटों पर जीत का परचम लहराने जा रहे हैं। हमने यहां अच्छा चुनाव लड़ा है। इंडिया गठबंधन के तहत दोनों पार्टियों ने मिलकर एक मजबूत कैंपेन तैयार किया था, जो कि मौजूदा रुझानों से साफ हो रहा है। दिल्ली की जनता का प्यार और आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी के साथ है।“
इसके अलावा, देवेंद्र यादव ने पंजाब में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर भी अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा, “पंजाब में भी हम कम से कम 10 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने जा रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि इंडिया गठबंधन को वहां 13 सीटें मिलने जा रही हैं।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|