लोकसभा चुनाव 2024: इंतजार की घड़ी समाप्त, पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा रचेगी इतिहास शाहनवाज हुसैन

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान 1 जून को संपन्न हो गया। इसके बाद सामने आए एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त दिखाए जाने के बाद तमाम नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंतजार की घड़ी समाप्त हुई। एग्जिट पोल के रूझान में भाजपा को बढ़त दिखाया जा रहा है, जो चुनावी नतीजों के दिन वास्तविकता में तब्दील होगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-01 15:24 GMT

नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान 1 जून को संपन्न हो गया। इसके बाद सामने आए एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त दिखाए जाने के बाद तमाम नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंतजार की घड़ी समाप्त हुई। एग्जिट पोल के रूझान में भाजपा को बढ़त दिखाया जा रहा है, जो चुनावी नतीजों के दिन वास्तविकता में तब्दील होगा।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हमें विश्वास है कि हम 400 से ज्यादा सीट जीत रहे हैं। दक्षिण भारत में भी कमल खिलेगा। तमिलनाडु की कई सीटों पर सरप्राइजिंग रिजल्ट देखने को मिलेगा।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब 4 जून के दिन चुनावी परिणाम आएगा तब सब साफ हो जाएगा। पूरे देश के अंदर माहौल है कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इंडिया गठबंधन को यह बात मालूम है कि इस चुनाव में उनकी करारी हार होने जा रही है।

वहीं, यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हम सभी चैनलों के एग्जिट पोल का सम्मान करते हैं। लेकिन, मुझे लगता है कि भाजपा अपने दम पर 370 सीटें जीतेगी और एनडीए 400 सीटें जीतने जा रहा है। भाजपा और एनडीए गठबंधन पीएम मोदी के नेतृत्व में इतिहास रचने जा रहा है। जब परिणाम आएंगे तो ये अनुमानित आंकड़े वास्तविकता में तब्दील होते नजर आएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News