मानवीय रुचि: 'बंटोगे तो कटोगे' नारे में हिंदू-मुस्लिम विषय नहीं, यह एक विचार गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-17 15:12 GMT

जोधपुर, 17 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम योगी के 'बंटोगे तो कटोगे' नारे का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह एक नारा नहीं एक विचार है। भारत का पिछला 1,500 साल पुराना इतिहास उठाकर देख लीजिए, जहां-जहां हम बंटे हैं, वहां हम कटते गए।

शेखावत ने आगे कहा कि भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति में अगर हम बंटे तो निश्चित रूप से कटेंगे। इसमें कहीं कोई हिंदू-मुस्लिम विषय नहीं है। भारत के इतिहास के दृष्टिकोण से देखें तो जिस क्षेत्र में भारत में हिंदू जनसंख्या कम हुई है वो हिस्सा भारत से कटा है। चाहें अफगानिस्तान हो या पाकिस्तान हो। बाद में कश्मीर में भी अलगाव की राजनीति करने की कोशिश की गई थी। अगर उस नजरिए से देखें तो भी हम अगर एकजुट रहेंगे तो हम ताकतवर रहेंगे और हमारा देश अखंड रहेगा।

उन्होंने कांग्रेस पर डराने धमकाने की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डराने और धमकाने की राजनीति करती है। जो जैसा करता है उसको सब जगह वैसा ही दिखाई देता है। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के जो परिणाम सामने आएंगे, वो इस बात की तसदीक करेगा कि भाजपा की जो लगभग एक साल की सरकार है उसके कार्यों से जनता संतुष्ट है।"

उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ का पिछले हफ्ते 83 साल की उम्र में निधन हो गया था। महेंद्र सिंह मेवाड़ 16वीं शताब्दी के राजपूत राजा महाराणा प्रताप के वंशज थे, जिन्होंने 1597 में अपनी मृत्यु तक मेवाड़ पर शासन किया था। महेंद्र सिंह 1989 में भाजपा के टिकट पर चित्तौड़गढ़ सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। महेंद्र सिंह मेवाड़ के बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ राजसमंद जिले की नाथद्वारा सीट से बीजेपी विधायक हैं। उनकी बहू महिमा कुमारी राजसमंद से बीजेपी सांसद हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News