राजनीति: भोपाल रेल मंडल में एक माह में टिकट चेकिंग में सवा दो करोड़ की वसूली
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में चलाए गए चेकिंग अभियान में एक माह की अवधि में बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की से सवा दो करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की गई।
भोपाल 17 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में चलाए गए चेकिंग अभियान में एक माह की अवधि में बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की से सवा दो करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की गई।
बताया गया है कि अक्टूबर में जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 21 हजार 833 मामले पकड़े गए। इनसे किराया एवं बतौर जुर्माना एक करोड़ 30 लाख 58,445 रुपये वसूल किए गए। अनियमित टिकट यात्रियों के 20 हजार 396 मामले पकड़े गए। इनसे किराया एवं बतौर जुर्माना 98 लाख 36,625 रुपये वसूल किए गए। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 315 मामले पकड़े गए। इनसे 62 हजार 630 रुपया वसूला गया।
इस प्रकार एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने के कुल 42,544 मामलों से रेलवे को दो करोड 29 लाख 57,700 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई।
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतीक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए उचित नहीं है। इसलिए प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें।
भोपाल रेल मंडल द्वारा यात्रियों की समस्याओं को जानने और अन्य सुझाव हासिल करने के लिए रेल चौपाल भी लगाई जा रही है। इसमें रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंचकर रेल यात्रियों से सीधे संवाद करते है। इसके साथ ही रेलवे द्वारा त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए । सुरक्षा बलों की तैनाती की गई, ताकि यात्रियों को भीड़ के चलते किसी तरह की परेशानी न हो और आसानी से अपनी सीट तक पहुंच सकें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|