राष्ट्रीय: घाटकोपर होर्डिंग मामले में कार्रवाई तेज, एसआईटी ने स्ट्रक्चरल इंजीनियर को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम (एसआईटी) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में अब एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-30 16:01 GMT

मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम (एसआईटी) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में अब एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बीएमसी अप्रूव्ड स्ट्रक्चरल इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए शख्स पर आरोप है कि उसने घाटकोपर की उस होर्डिंग की स्टेबिलिटी का सर्टिफिकेट दिया था, जो इसी महीने की शुरुआत में तेज हवा से गिर गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए स्ट्रक्चरल इंजीनियर ने मुंबई के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की थी।

गौरतलब है कि घाटकोपर होर्डिंग मामले की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की ओर से 22 मई को एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी में छह अधिकारियों को नियुक्त किया गया था। डीसीपी डिटेक्शन क्राइम ब्रांच विशाल ठाकुर की देखरेख में यूनिट-7 के प्रभारी इंस्पेक्टर महेश तावड़े के हाथ में टीम का नेतृत्व दिया गया था।

बता दें,घाटकोपर में विशालकाय होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। होर्डिंग के गिरने से एक पेट्रोल पंप और कई घर दब गये थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News