लोकसभा चुनाव 2024: रांची में अमित शाह के रोड शो में उमड़ी भीड़, कहीं पुष्प वर्षा, कहीं लगे जोरदार नारे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार की शाम रांची में रोड शो किया। इसमें जबरदस्त भीड़ उमड़ी। इस दौरान जय श्रीराम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद जैसे नारे गूंजते रहे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-17 13:30 GMT

रांची, 17 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार की शाम रांची में रोड शो किया। इसमें जबरदस्त भीड़ उमड़ी। इस दौरान जय श्रीराम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद जैसे नारे गूंजते रहे।

अमित शाह केसरिया रंग के खुले वाहन में रांची के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ सहित कुछ अन्य भाजपा नेताओं के साथ सवार रहे। सड़कों के दोनों किनारों पर हजारों लोग उनकी झलक पाने को खड़े रहे। ढोल-बाजों के साथ पूरे रास्ते उन पर पुष्प वर्षा होती रही।

कुछ जगहों पर महिलाएं जनजातीय वेषभूषा में नृत्य करती दिखीं। अमित शाह ने कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। लोगों ने पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन भी किया।

रांची शहर के चुटिया इलाके में इंदिरा गांधी चौक से शुरू हुए करीब ढाई किमी के रोड शो में महिलाओं की भारी भागीदारी देखी गई। हजारों लोग वाहन के आगे भाजपा का झंडा, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा प्रत्याशी के कटआउट लेकर नारे लगाते चलते रहे।

भाजपा प्रत्याशी के हाथ में भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का छोटा कट आउट था, जिसे दिखाकर उन्होंने पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। रांची में अमित शाह का यह पहला रोड शो था। इसके पहले 3 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी करीब पांच किलोमीटर का रोड शो किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News