बॉलीवुड: सोनाली कुलकर्णी ने वोट डाल कर कहा- उम्मीद की एक किरण लेकर मैं घर से निकली थी
महाराष्ट्र में चौथे चरण के चुनाव के दौरान एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने पुणे के आकुर्डी के ज्ञान प्रबोधिनी मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पुणे, 13 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में चौथे चरण के चुनाव के दौरान एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने पुणे के आकुर्डी के ज्ञान प्रबोधिनी मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने अपनी उंगली पर लगी स्याही के निशान को दिखाते हुए मतदाताओं से वोट करने की अपील की।
सोनाली कुलकर्णी ने कहा, ''बात करें अगर निर्वाचित प्रतिनिधियों के अगले पांच साल के कामकाज की तो हम सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए, लेकिन वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में मतदान के प्रति लोगों का विश्वास कम हो गया है, जिसके चलते वोटिंग कम हो रही है।''
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''एक आशा की किरण लेकर मैं घर से मतदान करने के लिए निकली। सभी को मतदान करना चाहिए... क्योंकि अगर आज हम वोट नहीं करेंगे तो 5 साल कोई हमको नहीं पूछेगा। हम घर में बैठकर देश के हालात पर चर्चा करते हैं, डिबेट करते हैं, समस्याओं पर सरकार को कोसते हैं। इन सबके समाधान के लिए सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।''
बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत महज 18 साल की उम्र में कन्नड़ फिल्म 'चेलुवी' से की थी। इसके बाद वह मराठी फिल्म 'मुक्ता' में नजर आईं। उन्होंने अमोल पालेकर की फिल्म 'दायरा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
सोनाली हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने इतालवी फिल्म 'फ्यूको सु डि मी' में भी काम किया है, जिसके लिए उन्हें 2006 में मिलान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी मिला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|