फैशन: देवोलीना से लेकर काजल पिसल तक... छोटे पर्दे के वो सितारे, जो भारतीय आउटफिट्स के लिए बने ट्रेंडसेटर
छोटे पर्दे ने अक्सर भारी साड़ियों से लेकर मेकअप, बिंदी और पल्लू तक के मामले में भारतीय फैशन को नई परिभाषा दी है। मॉडर्न स्टाइल की साड़ियों के साथ कोमोलिका बासु, आदर्श "बहू लुक" के साथ गोपी बहू और प्रोफेशनल लुक के साथ 'जस्सी जैसी कोई नहीं' की मल्लिका सेठ जैसे किरदारों ने एक अमिट छाप छोड़ी है।
नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। छोटे पर्दे ने अक्सर भारी साड़ियों से लेकर मेकअप, बिंदी और पल्लू तक के मामले में भारतीय फैशन को नई परिभाषा दी है। मॉडर्न स्टाइल की साड़ियों के साथ कोमोलिका बासु, आदर्श "बहू लुक" के साथ गोपी बहू और प्रोफेशनल लुक के साथ 'जस्सी जैसी कोई नहीं' की मल्लिका सेठ जैसे किरदारों ने एक अमिट छाप छोड़ी है।
टीवी स्टार्स फैशन के ट्रेंडसेटर के रूप में मुखर रहे हैं।
रक्षंदा खान ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "ठीक है, अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे लगता है कि स्टाइल रिवाइवर होने की बजाय, टीवी एक्टर्स वास्तव में ट्रेंडसेटर हैं! 'जस्सी जैसी कोई नहीं' जैसे शो को देखें।"
रक्षंदा खान ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'नागिन 3' जैसे कई अन्य शो में भी काम किया है।
'साथ निभाना साथिया' से गोपी बहू के किरदार से मशहूर हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि जब ट्रेडिशनल कपड़ों की बात आती है तो भारतीय टीवी शो सबसे बड़ी प्रेरणा हैं।
" 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाते समय, गोपी ने जिस तरह से साड़ियां पहनीं, उसने बाजार में एक ट्रेंड सेट कर दिया। लोग गोपी बहू जैसी साड़ियां चाहते थे... लोग कहते थे कि गोपी बहू 'जैसी साड़ी पहनती है वैसी चाहिए'... और यहां तक कि जूलरी और बिंदी भी ट्रेंड में आए गए। टीवी शो किफायती फैशन ट्रेंड दिखाते हैं और लोगों के लिए इसे खरीदना आसान हो जाता है।''
यह सिर्फ छोटे पर्दे पर महिलाओं तक ही सीमित नहीं है। 'मुस्कुराने की वजह तुम हो' में कबीर सिंह शेखावत का किरदार निभाने के लिए जाने जाने वाले एक्टर कुणाल जयसिंह से उनके शो के लुक के बारे में काफी पूछा गया।
कुणाल ने आईएएनएस से कहा, "टीवी ने हमारे भारतीय फैशन ट्रेंड को तेजी से बदलने में जरूरी भूमिका निभाई है और लोग अभी भी उनके लुक को फॉलो कर रहे हैं। फैशन अभी भी टीवी से प्रेरित है और मुझे लगता है कि इसका कारण यह है कि टीवी पर दिखाए जाने वाले आउटफिट्स सुंदर, सस्ते और बेहद सिंपल होते हैं।"
'चाहेंगे तुम्हें इतना' की एक्ट्रेस ख्याति केसवानी ने आईएएनएस से कहा कि टीवी शो में जो किरदार खुद को खूबसूरत आउटफिट में सजाते हैं, वे आइकॉनिक फैशन स्टेटमेंट बन जाते हैं।
सास, बहू और बेटे के बाद अब बारी आती है वैंप्स की... जिनका फैशन हमेशा से दर्शकों को काफी पसंद आता हैं। चाहे वह 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका बासु के रूप में उर्वशी ढोलकिया हों या हाल ही में 'झनक' में खलनायक की भूमिका निभाने वाली काजल पिसल।
काजल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "विलन को अपने लुक के लिए क्रिएटिव होने की जरूरत होती है।"
''मैंने ज्यादातर विलेन की भूमिका निभाई है, और मुझे लगता है कि जब हम नेगेटिव किरदार निभाते हैं, तो निर्माता हमारे लुक में ज्यादा क्रिएटिविटी चाहते हैं। मुझे याद है जब मैं 'सिर्फ तुम' कर रही थी, तो जिस तरह से मैं साड़ी पहनती थी, वह स्टाइल ट्रेंड में था,... और अब 'झनक' में मैंने जो साड़ी पहनी है, उसकी भी काफी सराहना हो रही है।''
"जब लोग टीवी शो देखते हैं, तब वे न केवल अपना मनोरंजन करते हैं, बल्कि हमारे लुक पर भी ध्यान देते हैं और उसे कॉपी करने की कोशिश करते हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|