लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, 1.89 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की दस सीटों पर मतदान सात मई को होने जा रहा है। इस चरण में 1,89,14,788 मतदाता वोट डालेंगे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-06 13:47 GMT

लखनऊ, 6 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की दस सीटों पर मतदान सात मई को होने जा रहा है। इस चरण में 1,89,14,788 मतदाता वोट डालेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि इस चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होने जा रहे हैं। यह लोकसभा क्षेत्र प्रदेश के 12 जिलों में स्थित हैं। मतदान स्थलों पर मतदाता शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण में कुल 1,89,14,788 मतदाता हैं, जिसमें 1,01,44,345 पुरुष, 87,69,696 महिला और 747 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सबसे अधिक मतदाता आगरा में 20 लाख 72 हजार 685 तथा सबसे कम मतदाता एटा में 17 लाख 524 हैं। 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 8 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। सबसे अधिक 13 प्रत्याशी बरेली तथा सबसे कम सात प्रत्याशी फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल 20,415 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 12,339 मतदान केंद्र हैं। इन मतदेय स्थलों में से 4,390 क्रिटिकल हैं। मतदान के लिए 25,819 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 25,819 बैलट यूनिट तथा 27,597 वीवीपैट तैयार किए गए हैं।

-- आईएएनएस

विकेटी/एकेएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News