लोकसभा चुनाव 2024: राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर चिराग, मांझी और उमेश कुशवाहा ने साधा निशाना

अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम घोषित होने पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी को मैदान में उतारा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-03 07:39 GMT

पटना, 3 मई (आईएएनएस)। अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम घोषित होने पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी को मैदान में उतारा है।

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान का ने कहा, “निश्चित तौर पर जिस तरीके से वह अमेठी में चुनाव हारने के बाद वहां कभी नहीं गए, रायबरेली की जनता यह देखेगी कि क्या वहां से चुनाव हारने के बाद फिर कभी आएंगे? ऐसे लोगों को वहां की जनता साथ नहीं देगी।“

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कहा, “उनको मालूम है, डर सता रहा है, जो लोग लगातार लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं, वो परिवार तंत्र से घिरे हुए हैं। बिहार में देख रहे हैं, तेजस्वी कैसे उछल रहे हैं, पिछली बार खाता भी नहीं खुला था, दिल्ली के युवराज का भी यही हाल होगा।“

जीतनराम मांझी ने भी राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कहा, “पांच जगह से भी वो अगर चुनाव लड़ेंगे, तो हार जाएंगे।“

उधर, अमेठी के सियासी रण में कांग्रेस द्वारा उतारे जाने के बाद किशोरी लाल शर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आई। उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी का आभारी हूं जिसने इतने छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी के काबिल समझा। मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का तहे दिल से आभारी रहूंगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News