राजनीति: सीएम शिंदे को रास्ते में दिखा दुर्घटनाग्रस्त डंपर तो उठाया ये कदम
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ना महज अपनी राजनीतिक गतिविधियों से बल्कि अपनी सामाजिक गतिविधियों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।
मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ना महज अपनी राजनीतिक गतिविधियों से बल्कि अपनी सामाजिक गतिविधियों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।
बुधवार को वो मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उन्हें एक दुर्घटनाग्रस्त डंपर दिखा।
दुर्घटनाग्रस्त डंपर दिखने के बाद वो फौरन गाड़ी से उतरे और मौके पर पहुंचे।
इस डंपर से तेल नीचे गिरने से गाड़ियों के फिसलने से बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थिति की संवेदनशीलता को भांपते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवाई और स्थिति को समझने का प्रयास किया।
उन्होंने सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों की मदद से बिखरे हुए तेल पर मिट्टी डलवाई।
साथ ही पुलिस की मदद से बाइक चालकों से धीमी रफ्तार में जाने का आग्रह किया।
उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को स्थिति से अवगत कराते हुए वहीं रुक कर वाहनों को सही तरीके से आगे भेजने और दुर्घटनाग्रस्त डंपर को जल्द से जल्द हटाकर सड़क साफ करने को कहा।
इसके बाद वो मुंबई के लिए रवाना हो गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|