राजनीति: ‘अनिल विज का राहुल गांधी पर निशाना’, कहा- इन्होंने झूठ बोलने में पीएचडी कर रखी है
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा 9 उम्मीदवारों की सूची देरी से जारी किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने में हुई देरी ने कांग्रेस के अंतर्कलह को सामने ला दिया है कि पार्टी में नेता आपस में उलझे हुए हैं।
अंबाला, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा 9 उम्मीदवारों की सूची देरी से जारी किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने में हुई देरी ने कांग्रेस के अंतर्कलह को सामने ला दिया है कि पार्टी में नेता आपस में उलझे हुए हैं।
विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है।
उन्होंने कहा, "राहुल झूठ बोलने में माहिर हैं। राहुल ने झूठ बोलने में पीएचडी कर रखी है।"
दरअसल, राहुल ने बीते दिनों एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा था कि बीजेपी ने अपने राज में चुनिंदा 25 लोगों ही अरबपति बनाया है, लेकिन अगर इस बार हमारी सरकार आती है, तो 25 करोड़ लोगों को लखपति बनाया जाएगा।
विज ने कहा, "राहुल झूठ बोलने में माहिर हैं। वो 25 करोड़ लोगों को लखपति बनाने की बात कह रहे हैं। क्या यह 25 करोड़ तब देश में नहीं थे, जब कांग्रेस की सरकार थी?"
विज ने आगे कहा, "ना महज राहुल, बल्कि कांग्रेस के सभी नेता झूठ बोलने में माहिर हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|