राजनीति: दलाली करने वाले जा रहे सरकार के साथ दिग्विजय

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने दल-बदल करने वालों पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि जिन्हें दलाली करनी है, अपने धंधे बचाने हैं, वे लोग सरकार के साथ जा रहे हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-31 07:13 GMT

आगर मालवा 31 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने दल-बदल करने वालों पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि जिन्हें दलाली करनी है, अपने धंधे बचाने हैं, वे लोग सरकार के साथ जा रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सुसनेर विधानसभा में स्थित नलखेड़ा सिद्ध शक्तिपीठ पहुंचकर बगलामुखी मां की पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां पत्रकारों से दल-बदल से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और इलेक्टोरल बॉन्ड के मसले पर भाजपा तथा केंद्र सरकार पर हमला बोला ।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे नेताओं के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति विचारधारा की लड़ाई होती है, मगर जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं उन्हें धंधा करना है, डर है, गलत काम किए हैं। उन्हें जेल जाने, ईडी व सीबीआई के आने का भय है। उन्हें रेत की खदान चाहिए, क्रेशर की अनुमति चाहिए, जिन्हें दलाली करना है वे जा रहे हैं सरकार के साथ।

उन्होंने कहा, वह विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं और जो जा रहे हैं, वे वह लोग हैं, जिनकी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति कभी कमिटमेंट नहीं था। जो लोग जा रहे, वे अकेले जा रहे हैं, उनके साथ जनता नहीं जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स पर चंदे का धंधा लिखा है। इस पर उन्होंने कहा इलेक्टोरल बॉन्ड क्या है , ईडी भेजो, सीबीआई भेजो, आईटी भेजो, गला पकड़ो और वसूली करो।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा, केजरीवाल की गिरफ्तारी का हम विरोध करते हैं, यह लोकतंत्र की हत्या है, जिसको जनता ने चुनकर भेजा उसे बगैर सबूत के जेल भेज दिया ।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News